Thursday, 29 October 2020

31277 शिक्षक भर्ती: 51 शिक्षकों के अभिलेखों में त्रुटियां, विद्यालय आवंटन रोका गया

 भोगांव: बुधवार को डायट कार्यालय में दूसरे दिन भी नियुक्ति पाने वाले नवनियुक्त शिक्षकों के अभिलेखों की पड़ताल की गई। जिले को 229 नए शिक्षक मिले हैं इनमें से 110 शिक्षकों के अभिलेखों की जांच मंगलवार को हो गई थी। बुधवार को शेष शिक्षकों की जांच कराई गई। 51 शिक्षकों के अभिलेखों में त्रुटियां मिली हैं। इनके विद्यालय आवंटन रोके जा रहे हैं। बुधवार को महिलाओं, दिव्यांगों को स्कूल आवंटित किए जाने की कार्रवाई भी शुरू करा दी गई। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत विद्यालय आवंटन किए जाएंगे। 


बुधवार को जांच के दौरान 51 शिक्षकों के प्रमाण-पत्रों में त्रुटियां पाई गई हैं। चयन समिति ने इन शिक्षकों को विद्यालय आवंटन से पहले त्रुटियों को दूर करने का समय देने की बात चल रही है।

डायट प्राचार्य नरेंद्र पाल सिंह का कहना है कि कुछ शिक्षकों ने शिक्षामित्र के रूप में काम करने के प्रमाण-पत्र में पूरे तथ्यों का उल्लेख नहीं किया है। वहीं कुछ शिक्षकों ने आवेदन में

अपने पिता और माता के स्थान पर शादियों के बाद पति का नाम अंकित कर दिया है। इन शिक्षकों से शपथ लेने का फैसला किया जा रहा है। इसके बाद ही इन्हें स्कूल आवंटित किए जाएंगे। शेष शिक्षकों के अभिलेख सही पाए गए हैं।



31277 शिक्षक भर्ती: 51 शिक्षकों के अभिलेखों में त्रुटियां, विद्यालय आवंटन रोका गया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment