Monday, 24 February 2025

यूपी में 27 फरवरी से फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान

 प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 27, 28 फरवरी और एक मार्च को बारिश होने के आसार हैं। ज्यादातर जिलों में रविवार को सुबह-शाम के तापमान में गिरावट दर्ज की गई जिससे ठंडक थोड़ी बढ़ी है। हालांकि, दिन में तेज धूप ने गर्मी का एहसास कराया।


पूर्वी यूपी में रविवार सुबह हल्की धुंध रही, लेकिन दिन में मौसम साफ रहा। सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है। दिन में गर्मी बढ़ेगी, पर रातें अपेक्षाकृत ठंडी रहेंगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 27, 28 फरवरी और एक मार्च को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी यूपी के जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।

कई जिलों में घटा अधिकतम तापमान


कई जिलों में रविवार को अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा तापमान वाराणसी में 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फतेहपुर में 29.6, हमीरपुर में 29.2, कानपुर में 29.0, प्रयागराज में 29.0, बस्ती में 29.0, लखनऊ में 26.8, आगरा में 28.4, मेरठ में 25.8, गोरखपुर में 27.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

लखनऊ में रही तेज धूप


रविवार को लखनऊ में तेज धूप देखने को मिली। हवाएं न चलने से यह धूप चुभती हुई प्रतीत हुई। दिन में ऊनी कपड़े गायब से दिखे। सुबह और शाम में जरूर ठंड का कुछ अहसास हुआ। आने वाले दिनों में लखनऊ में भी मौसम बदलने के पूर्वानुमान जारी किए गए हैं। 


यूपी में 27 फरवरी से फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment