Tuesday, 8 September 2020

69000 शिक्षक भर्ती: हजारों अभ्यर्थियों को आज भी 'शिक्षक' बनने का इंतजार


उत्तर प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों की आश बनी 69 हजार शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers) अभी न्याय के लिए भटक रही है। हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक में इस समय इस भर्ती में केस चल रहे हैं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण निर्णय सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का आना है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से फैसला कब आएगा, बस इसकी ही चर्चा हर तरफ है। नौकरी पाने के लिए बिल्कुल करीब पहुंच चुके प्रदेश के हजारों अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। आखिरकार उन्हें इंतजार भी क्यों न हो जब उन्हें करीब दो साल के बाद में नौकरी ज्वाइनिंग करने के लिए मौका आया है।

बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से फाइनल कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाद भी अभी तक उन लोगों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। वहीं, जिन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया हो भी गई है, उन लोगों के प्रमाणपत्रों को अब विभाग की तरफ से वापस किया जा रहा है। ऐसे में अब सिर्फ सबकी आशा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से ही है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से न्याय आने की आश में एक महीना से अधिक का समय बीत गया है लेकिन अभी तक इस भर्ती (69000 Assistant Teachers) मामले पर कोई भी निर्णय नहीं आया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से निर्णय न आने की वजह से अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। बता दें, शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का यही आदेश बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का यही निर्णय तय करेगा कि आखिरकार भर्ती (69000 Assistant Teachers) का इंतजार कर रहे शिक्षकों के हित में क्या होगा।

बता दें, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में 24 जुलाई को इस मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोर्ट (Supreme Court) की तरफ से आदेश नहीं आया है। इस मुद्दे पर आदेश अगस्त माह के पहले सप्ताह में आने की उम्मीद थी, लेकिन उस समय नहीं आया। यही नहीं, अभ्यर्थियों की उम्मीद 4 सितंबर को भी थी कि आखिरकार ऑर्डर को रिलीज करने की डेट न्यायमूर्ति की बेंच जारी कर देगी, लेकिन 4 सितंबर को भी ऐसा कुछ नहीं हुआ। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से अब ऑर्डर कब आएगा, इसके बारे में पहले से कोई भी अनुमान नहीं लगाया जा सकता है।

कटऑफ ही तय करेगी शिक्षामित्रों का भविष्य

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से आने वाले फैसले में सबकी नजर कटऑफ (Cutoff) के मुद्दे पर ही है। कटऑफ तय करने का मुद्दा ही शिक्षामित्रों से लेकर चयनित अभ्यर्थियों के लिए भी बहुत ही मायने रखता है। इस महत्वपूर्ण आदेश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कटऑफ का मुद्दा ही इस भर्ती (69000 Assistant Teachers)के हजारों अभ्यर्थियों का भविष्य तय करने वाला है। अगर शिक्षामित्रों (Shiksha Mitra) के पक्ष में निर्णय आता है तो पूरी भर्ती लिस्ट बदल जाएगी और वहीं अगर नहीं आता है तो फिर कटऑफ लिस्ट एक जून 2020 को जारी वाली ही रह सकती है। बता दें, विभाग कटऑफ के मुद्दे पर रिजल्ट आते ही इस भर्ती (69000 Assistant Teachers) प्रक्रिया को बहुत ही तेजी के साथ में पूरी करेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि सरकार के लिए इस समय एमआरसी (MRC) का मुद्दा भी बड़ा बन गया है। इस भर्ती से बाहर हुए करीब 15 हजार ओबीसी वर्ग (OBC) के अभ्यर्थी भी उम्मीद लगाए हुए है कि उन्हें भी इस शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers) में मौका मिलेगा। वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक जून को 67,867 चयनित अभ्यार्थियों की लिस्ट जारी की जा चुकी है।

69000 शिक्षक भर्ती: हजारों अभ्यर्थियों को आज भी 'शिक्षक' बनने का इंतजार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment