18 नवंबर को आयोजित टीईटी की उत्तरमाला (आंसर-की) दूसरे दिन बुधवार को भी जारी नहीं हो सकी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज की ओर से बुधवार को आंसर-की एनआईसी कार्यालय लखनऊ को भेज दी गई थी लेकिन ईदमिलादुन्नबी का अवकाश होने के कारण वेबसाइट पर अपलोड नहीं की जा सकी। आज सुबह 10-11 बजे तक उत्तरमाला जारी होने की उम्मीद है।.
हालांकि परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के अफसर देरशाम तक उत्तरमाला जारी होने का भरोसा दिलाते रहे। शासनादेश के मुताबिक 20 नवंबर को आंसर-की जारी होनी थी। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि 23 नवंबर की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज कराने का समय दिया गया है। जरूरत पड़ी तो आपत्तियां लेने की समयसीमा बढ़ाई जा सकती है। लेकिन फाइनल आंसर-की तय तिथि 30 नवंबर को ही जारी होगी। अभ्यर्थी निर्धारित वेबसाइट upbasicboard.gov.in पर प्रश्नपुस्तिकाओं के चारों सीरीज की उत्तरमाला देख सकते हैं। साक्ष्यों के साथ 23 नवंबर की शाम 6 बजे तक ई-मेल uptethelpline@gmail.com के माध्यम से आपत्ति भेजी जा सकेगी। .
' गुरुवार को वेबसाइट पर अपलोड करेगी एनआईसी की टीम.
' ई-मेल के माध्यम से ऑनलाइन ही स्वीकार होंगी आपत्तियां.
0 comments:
Post a Comment