Thursday, 22 November 2018

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 26 नवम्बर को संसद मार्च


अटेवा पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को सेवा समिति विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज रामबाग में हुई। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 26 नवम्बर को नई दिल्ली में जंतर-मंतर से संसद भवन तक होने वाले ‘संसद मार्च' को सफल बनाने की रणनीति पर विमर्श होगा। .

प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. हरि प्रकाश यादव ने कहा कि 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में जाना जाता है। यह शिक्षक-कर्मचारियों के लिए ऐतिहासिक दिन साबित होने जा रहा है। सभी शिक्षक, कर्मचारियों एवं अधिकारियों से अपील है कि पुरानी पेंशन को लेकर इस ऐतिहासिक संसद मार्च को सफल बनाने के लिए भारी संख्या में दिल्ली पहुंचें। प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र वर्मा ने कहा कि जब हमारे देश में एक टैक्स, एक विधान तो पेंशन एक समान क्यों नहीं। संचालन जिला महामंत्री कमल सिंह ने किया। सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला संयोजक सुरेश यादव, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, सुधीर गुप्ता, नीलम सिंह, पुष्पलता सिंह, सुधाकर ज्ञानार्थी, अरुण कुमार, राकेश यादव, अजय विश्वकर्मा, अशोक कनौजिया, सचिन रावत, अनुराग पांडेय, जितेन्द्र कुमार, अमृतलाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।




पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 26 नवम्बर को संसद मार्च Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment