इलाहाबाद। टीईटी और अगली शिक्षक भर्ती में बीएड वालों को मौका मिलने का सबसे अधिक नुकसान बीटीसी-डीएलएड वालों को होगा। तकरीबन चार लाख प्रशिक्षु बीटीसी व डीएलएड करके सहायक अध्यापक बनने का सपना देख रहे हैं। जबकि बीएड बेरोजगारों की संख्या नौ लाख के आसपास आंकी जा रही है। 95444 में बीएड वालों को मौका मिलने से प्रतिस्पर्धा बढ़ जाएगी और जिन सीटों पर सिर्फ बीटीसी-डीएलएड वालों का चयन होता उनपर बीएड वाले भी चुने जाएंगे। बीटीसी प्रशिक्षु इसका विरोध भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि बीएड वालों को टीजीटी, एलटी ग्रेड समेत अन्य भर्तियों में मौका मिलता है जबकि बीटीसी वालों के पास सिर्फ प्राथमिक स्तर की भर्ती में ही अवसर है। क्योंकि जूनियर हाईस्कूल में सरकार ने सीधी भर्ती रोक रखी है। ऐसे में बीएड वालों को मौका देना बीटीसी-डीएलएड वालों के साथ नाइंसाफी है।
Home /
PRIMARY KA MASTER /
अगली शिक्षक भर्ती में बीएड वालों को मौका मिलने से बीटीसी - डीएलएड वालो के लिए मुश्किल होगी राह
Saturday, 1 September 2018
अगली शिक्षक भर्ती में बीएड वालों को मौका मिलने से बीटीसी - डीएलएड वालो के लिए मुश्किल होगी राह
इलाहाबाद। टीईटी और अगली शिक्षक भर्ती में बीएड वालों को मौका मिलने का सबसे अधिक नुकसान बीटीसी-डीएलएड वालों को होगा। तकरीबन चार लाख प्रशिक्षु बीटीसी व डीएलएड करके सहायक अध्यापक बनने का सपना देख रहे हैं। जबकि बीएड बेरोजगारों की संख्या नौ लाख के आसपास आंकी जा रही है। 95444 में बीएड वालों को मौका मिलने से प्रतिस्पर्धा बढ़ जाएगी और जिन सीटों पर सिर्फ बीटीसी-डीएलएड वालों का चयन होता उनपर बीएड वाले भी चुने जाएंगे। बीटीसी प्रशिक्षु इसका विरोध भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि बीएड वालों को टीजीटी, एलटी ग्रेड समेत अन्य भर्तियों में मौका मिलता है जबकि बीटीसी वालों के पास सिर्फ प्राथमिक स्तर की भर्ती में ही अवसर है। क्योंकि जूनियर हाईस्कूल में सरकार ने सीधी भर्ती रोक रखी है। ऐसे में बीएड वालों को मौका देना बीटीसी-डीएलएड वालों के साथ नाइंसाफी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment