Saturday, 1 September 2018

68500 शिक्षक भर्ती के 5696 सफल अभ्यर्थी बाहर


परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण में आरक्षण लागू होने से 5696 सफल अभ्यर्थी बाहर हो गए हैं। शुक्रवार दोपहर बाद जारी जिला आवंटन सूची में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले 5696 अभ्यर्थियों का नाम नहीं था। .

68500 सहायक शिक्षकभर्ती परीक्षा में सफल 40296 अभ्यर्थियों ने 28 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया था। लेकिन जो जिला आवंटन जारी हुआ उसमें सिर्फ 34660 के ही नाम थे। जो 5696 अभ्यर्थी बाहर हुए हैं उनमें अधिकांश कम मेरिट वाले सामान्य वर्ग के आवेदक हैं।.

आमतौर पर किसी भी भर्ती के शुरू होने के साथ ही उसमें आरक्षण लागू होता है। इस हिसाब से 68500 सहायक शिक्षक भर्ती के लिए नौ जनवरी के शासनादेश में ही आरक्षण तय होना था। लेकिन अफसरों ने लिखित परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद आरक्षण लागू किया। उसके पहले तक आरक्षण का कोई जिक्र नहीं था। लेकिन भर्ती के लिए 16 अगस्त के बाद जो शासनादेश जारी हुआ उसमें यह लिखा था कि आरक्षित वर्ग की सीटों को अग्रसारित किया जाएगा।
68,500 शिक्षक भर्ती में काउंसलिंग शनिवार को शुरू होगी। अभ्यर्थियों को जिस जिले में आवंटन मिलेगा वहीं काउंसलिंग करवानी होगी। काउंसिलिंग 3 सितंबर तक चलेगी।




68500 शिक्षक भर्ती के 5696 सफल अभ्यर्थी बाहर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment