Saturday, 1 September 2018

95444 शिक्षक भर्ती : टीईटी व अगली शिक्षक भर्ती में बीएड वालो को मिलेगा मौका , परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को भेजा प्रस्ताव , एनसीटी की गाइडलाइन पर दी गई बीएड वालों को अनुमति


राज्य सरकार अक्टूबर में प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के प्राथमिक स्तर और अगली 95,444 सहायक अध्यापक भर्ती में बीएड डिग्रीधारियों को मौका देने जा रही है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।भेजे गए प्रस्ताव में प्राथमिक स्तर की टीईटी में बीएड डिग्रीधारियों को सम्मिलित करने का अनुरोध किया है।.

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने 28 जून की अधिसूचना में बीएड डिग्रीधारियों को भी कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों में शिक्षक भर्ती के योग्य मान लिया था। सीबीएसई ने सीटीईटी के नोटिफिकेशन में बीएड वालों को प्राइमरी से बाहर कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ बीएड डिग्रीधारियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिकाएं की थी। .

उनका तर्क था कि देश में शिक्षकों की योग्यता का निर्धारण एनसीटीई करती है। एनसीटीई ने जब बीएड को प्राथमिक स्तर में अध्यापन के योग्य मान लिया है तो बोर्ड को उन्हें परीक्षा से बाहर करने का कोई अधिकार नहीं है। बाद में एनसीटीई की गाइडलाइन के आधार पर बीएड वालों को अनुमति दे दी गई।




95444 शिक्षक भर्ती : टीईटी व अगली शिक्षक भर्ती में बीएड वालो को मिलेगा मौका , परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को भेजा प्रस्ताव , एनसीटी की गाइडलाइन पर दी गई बीएड वालों को अनुमति Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment