Thursday, 13 September 2018

पीसीएस जे की प्रारंभिक परीक्षा 16 दिसंबर को


इलाहाबाद : पीसीएस जे 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 16 दिसंबर को होगी। उप्र लोकसेवा आयोग यानि यूपीपीएससी ने परीक्षा समेत पूरी चयन प्रक्रिया को ही जल्द से जल्द कराने को कमर कस ली है। प्रारंभिक परीक्षा के लिए यूपीपीएससी ने 16 दिसंबर 2018 को पूर्व प्रस्तावित सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2018 को स्थगित कर दिया है। वेबसाइट  पर परीक्षा नियंत्रक की ओर से यह सूचना अपलोड भी कर दी गई है।

पीसीएस जे 2018 परीक्षा के लिए 11 सितंबर को विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए। हालांकि विज्ञापन में प्रारंभिक परीक्षा की तारीख न देकर यूपीपीएससी ने 16 दिसंबर को इसे कराने पर बुधवार को मुहर लगा दी। परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की ओर से बताया गया है कि सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2018 के आयोजन की नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी।



पीसीएस जे की प्रारंभिक परीक्षा 16 दिसंबर को Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment