Saturday, 31 March 2018

पीसीएस प्री 2017 : गलत प्रश्न व उत्तर के विवाद में पिस रहे बेरोजगार


इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाताउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में गलत प्रश्न और उत्तर का मामला लगातार सामने आ रहा है। हालिया वर्षों में हुई आयोग की पीसीएस प्री 2017 और पीसीएस प्री 2016 समेत सात भर्ती परीक्षाओं में इस तरह का विवाद सामने आ चुका है। इन विवादों का सबसे अधिक नुकसान प्रतियोगी छात्रों को उठाना पड़ा है।विवाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जाने के कारण लाखों बेरोजगार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। इन भर्तियों के सभी विवाद हाईकोर्ट पहुंचे। हाईकोर्ट के आदेश पर आयोग को इनमें से एक परीक्षा का परिणाम संशोधित करना पड़ा था तो एक अन्य परीक्षा के मामले में हाईकोर्ट ने आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिल यादव को परीक्षा के फुलप्रूफ प्लान सहित कोर्ट में तलब कर लिया था।बदला गया था पीसीएस जे प्री 2013 का परिणाम: पीसीएस जे प्री 2013 परीक्षा में 15 प्रश्नों को लेकर विवाद हुआ था। परीक्षार्थियों की अपील पर आयोग ने विशेषज्ञ समिति गठित कर परीक्षण करवाया था। परीक्षार्थियों की आपत्ति सही पाए जाने पर हाईकोर्ट ने परिणाम बदलने के आदेश दिए थे। आयोग ने 19 दिसंबर 2013 को संशोधित परिणाम जारी किया था।लोअर 13 का मामला भी कोर्ट में: लोअर सबआर्डिनेट प्री 2013 परीक्षा में गलत प्रश्न पूछे जाने का मामला भी हाईकोर्ट में विचाराधीन है।




पीसीएस प्री 2017 : गलत प्रश्न व उत्तर के विवाद में पिस रहे बेरोजगार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

1 comments: