Wednesday, 30 May 2018

बीएड टीईटी-2011 अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज , विधानभवन घेरने जा रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने कमांड अस्पताल के पास रोका


ईको गार्डन में प्रदर्शन कर रहे बीएड टीईटी-2011 अभ्यर्थियों ने मंगलवार दोपहर खूब हंगामा किया। विधानभवन कूच कर रहे इन अभ्यर्थियों को पुलिस ने कमांड अस्पताल के पास रोक लिया। नाराज अभ्यर्थी पुलिस से उलझने लगे तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। इससे उग्र हुए अभ्यर्थियों ने पथराव कर दिया। कई गाड़ियां तोड़ डालीं। बवाल में दो सीओ समेत कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गये। अभ्यर्थियों का आरोप है कि पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की। वहीं पुलिस इससे इनकार कर रही है। .
बैठक के बाद तैयार की रणनीति: मंगलवार सुबह ईको गार्डन पर भारी संख्या में बीएड टीईटी अभ्यर्थी मौजूद थे। आन्दोलन को दिशा देने के लिए बात हो रही थी। इसी बीच विधानभवन घेरने की रणनीति बनी। दोपहर करीब 1.45 बजे अभ्यर्थी मुख्य सचिव को घेरने के लिए रोड पर आ गए। प्रदर्शनकारियों को देख सीओ आलमबाग संजीव कान्त सिन्हा ने उन्हें समझाने का प्रयास किया पर बात नहीं बनी। अभ्यर्थी कैलाशपुरी होते हुए कैंट इलाके में पहुंच गए। कमाण्ड अस्पताल के पास अतिरिक्त पुलिस बल के साथ उन्हें रोका गया। जिसे लेकर पुलिस व अभ्यर्थियों के बीच टकराव हो गया। भीड़ में शामिल किसी युवक ने पत्थर फेंक दिया, जो सिपाही को जा लगा। इस पर पुलिस ने लाठी चलाकर उन्हें खदेड़ा। कुछ अभ्यर्थियों ने पुलिस पर हवाई फायरिंग करने का आरोप भी लगाया।.
अभ्यर्थी-पुलिसकर्मी घायल हुए: कमाण्ड अस्पताल के पास हुए टकराव में सीओ आलमबाग संजीव कांत सिन्हा, सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्र, इंस्पेक्टर कृष्णानगर अजंनी कुमार पाण्डेय, इंस्पेक्टर आलमबाग अरुण कुमार मिश्र, दिनेश सिंह, सिपाही शिव कुमार समेत कई पुलिस कर्मी घायल हुए। वहीं, प्रदर्शनकारियों में सरिता वर्मा, दीपक कुमार, हितेश, विपिन कुमार, सुनील व अजय कुमार को चोटें आई। .
डीएम के साथ गए, बिना वार्ता के लौटे: डीएम कौशल राज शर्मा मंगलवार अभ्यर्थियों के 7 सदस्यीय दल को अपर मुख्य सचिव से वार्ता कराने के लिए लेकर गए थे। पर, वहां पहुंचने के बाद अभ्यर्थी बिना बात किए ही लौट आए। अभ्यर्थी मानबहादुर ने बताया कि हजारों अभ्यर्थी 7 साल से संघर्ष कर रहे हैं। पर कोई निष्कर्ष नहीं निकल रहा। हर बार आश्वासन देकर उन्हें लौटा दिया जाता है। .



बीएड टीईटी-2011 अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज , विधानभवन घेरने जा रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने कमांड अस्पताल के पास रोका Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment