Sunday, 4 March 2018

68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा पर है एसटीएफ की नजर , 12 मार्च को मंडल मुख्यालयों के 235 केंद्रों पर होनी है परीक्षा

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 12 मार्च को होने जा रही लिखित परीक्षा पर भी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की नजर रहेगी। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सूबे में पहली बार होने जा रही परीक्षा को नकल विहीन और शुचितापूर्ण तरीके से कराने के लिए एसटीएफ को लगाया जाएगा।मंडल मुख्यालयों के 235 केंद्रों पर प्रस्तावित परीक्षा के संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह पांच मार्च को 4.30 बजे से कमिश्नर, डीएम, एसएसपी, एसपी और शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग करेंगे। अन्य बिन्दुओं के साथ केंद्रों पर नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराने पर चर्चा होगी।इससे पहले 15 अक्तूबर 2017 को आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) के लिए भी एसटीएफ लगाई गई थी। परीक्षाओं को लेकर सरकार की संवेदनशीलता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा तक में एसटीएफ की मदद ले रहे हैं ताकि नकल की कोई गुंजाइश न बचे।यही कारण है कि नौ जनवरी को जारी शासनादेश में राजकीय, सीबीएसई, सीआईएससीई और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाने के निर्देश दिए गए थे। वित्तविहीन स्कूलों को अपरिहार्य परिस्थितियों में शिक्षक भर्ती के परीक्षा केंद्र बनाने के निर्देश दिए गए थे क्योंकि इनकी छवि बहुत अच्छी नहीं है। शहरी सीमा में ही सेंटर बनाए गए हैं ताकि समुचित निरीक्षण हो सके। परीक्षा के लिए उन्हीं स्कूलों को प्राथमिकता के आधार पर केंद्र बनाया गया है जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। सूत्रों के अनुसार 68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को लगाया जा रहा है।
परीक्षा की शुचिता को बरकरार रखने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सारे प्रयास किए जाएंगे।-सिद्धार्थनाथ सिंहप्रदेश सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री



68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा पर है एसटीएफ की नजर , 12 मार्च को मंडल मुख्यालयों के 235 केंद्रों पर होनी है परीक्षा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment