इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाताउत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2017 में सफल अभ्यर्थियों को 12 मार्च को 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा से पहले प्रमाणपत्र मिलेंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से सोमवार को प्रमाणपत्र मंडल मुख्यालयों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को भेजे जाएंगे। वहां से मंडल के अन्य जिलों को प्रमाणपत्र भेजे जाएंगे। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 17.34 जबकि उच्च प्राथमिक स्तर में 7.87 प्रतिशत अभ्यर्थियों ही सफल हो सके थे। परीक्षा में सम्मिलित कुल अभ्यर्थियों में से महज 11.11 फीसदी पास हुए। 15 अक्तूबर को आयोजित परीक्षा में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के लिए क्रमश: 3,49,192 व 6,27,568 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से क्रमश: 2,76,636 व 5,31,712 परीक्षा में सम्मिलित हुए। प्राथमिक स्तर में 47,975 (17.34 फीसदी) व उच्च प्राथमिक स्तर में 41,888 (7.87 फीसदी) अभ्यर्थी पास हुए। प्रमाणपत्र पहले ही बन गए थे लेकिन हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक मामला लंबित होने के कारण वितरित नहीं हो रहे थे। इस बीच शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा करीब आने के साथ टीईटी-17 में सफल अभ्यर्थी प्रमाणपत्र देने का दबाव बना रहे थे। क्योंकि 12 मार्च की परीक्षा में उन्हीं अभ्यर्थियों को सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा जो प्रवेश पत्र, ऑनलाइन आवेदन में अंकित आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ प्रशिक्षण योग्यता का प्रमाणपत्र या प्रशिक्षण योग्यता के अंतिम सेमेस्टर के निर्गत अंकपत्र की मूल प्रति या यूपी-टीईटी/सीटीईटी के प्रमाणपत्र में से किसी एक प्रमाणपत्र को प्रस्तुत करेंगे।
Sunday, 4 March 2018
68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा से पहले मिलेंगे टीईटी-17 के प्रमाणपत्र
Related Articles :
69 हजार शिक्षक भर्ती में नई मेरिट लिस्ट बनाने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोकRead more » ...
कक्षा 1 से 8 तक दिनांक 31 दिसम्बर, 2024 से 14 जनवरी, 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित, देखें BSA सर का आदेशRead more » ...
MDM नवीन मेन्यू : मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश द्वारा जारीRead more » ...
अभिभावक-शिक्षक बैठक माह अक्टूबर- 2024Read more » ...
जनपद में 11 तारीख को दशहरा (महाअष्टमी) का अवकाश हुआ घोषितRead more » ...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment