नई दिल्ली विशेष संवाददाता सीबीएसई पेपर लीक मामले में मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने 12वीं के अर्थशास्त्र की परीक्षा 25 अप्रैल को दोबारा कराने का फैसला किया है। इससे करीब पांच लाख छात्रों को फिर से तैयारी में जुटना होगा। हालांकि 10वीं के गणित की परीक्षा दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा को छोड़कर अन्य राज्यों के 13 लाख छात्रों को फिर से नहीं देनी होगी। एनसीआर-हरियाणा में भी दोबारा परीक्षा का फैसला 15 दिन में जांच के बाद होगा। जरूरत पड़ी तो यह परीक्षा जुलाई में आयोजित होगी। शुरुआती जांच में पता चला है कि पेपर सिर्फ यहीं पर लीक हुआ। इस बीच झारखंड से एक और पटना से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। केंद्रीय स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने शुक्रवार को सीबीएसई के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि छात्रों के हित में हमने अर्थशा का पेपर 25 अप्रैल को कराने का फैसला किया है, ताकि परीक्षा परिणाम समय से आ सकें और उन्हें आगे कहीं दाखिला लेने में परेशानी नहीं आए। छात्रों का प्रदर्शन : छात्रों और कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कई जगह प्रदर्शन किए। उन्होंने बोर्ड पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की। प्रीत विहार में सीबीएसई मुख्यालय के बाहर भी प्रदर्शन किया गया। पेपर लीक
नईदिल्ली में शुक्रवार को पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन करते छात्र। ’ अनुश्री फडणवीस
0 comments:
Post a Comment