Thursday, 3 April 2025

प्रवक्ता भर्ती चयन प्रक्रिया में बदलाव, अब गोला भरकर नहीं बन सकेंगे प्रवक्ता

 प्रयागराज। प्रदेश के महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर (प्रवक्ता) के 562 पदों पर शुरू होने जा रही भर्ती में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चयन प्रक्रिया में बदलाव का निर्णय लिया है। अब स्क्रीनिंग परीक्षा में बहुविकल्पीय के बजाय विस्तृत उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे व इसके अंक अंतिम परिणाम में भी जुड़ेंगे। 


प्रयागराज, प्रदेश के 171 राजकीय महाविद्यालयों में अब केवल गोला भरकर अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर (प्रवक्ता) नहीं बन सकेंगे। असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर शुरू होने जा रही भर्ती को और अधिक पारदर्शी बनाने के मकसद से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पूरी चयन प्रक्रिया में बड़े बदलाव का निर्णय लिया है। अब स्क्रीनिंग परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों की बजाय विस्तृत उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। अंक अंतिम परिणाम में भी जुड़ेंगे।

पूर्व में अभ्यर्थियों की छंटनी के मकसद से होने वाली स्क्रीनिंग परीक्षा में केवल बहुविकल्पीय प्रश्न होते थे और उसके बाद साक्षात्कार के आधार पर चयन होता था। पहले स्क्रीनिंग परीक्षा के अंक अंतिम परिणाम में नहीं जोड़े जाते थे।

प्रवक्ता भर्ती चयन प्रक्रिया में बदलाव, अब गोला भरकर नहीं बन सकेंगे प्रवक्ता Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment