Saturday, 2 December 2017

उप्र लोक सेवा आयोग ; सीबीआई जल्द शुरू करेगी भर्ती घोटाले की जाँच


लखनऊ : रिवरफ्रंट घोटाले के बाद सीबीआइ जल्द अब सपा सरकार में में हुए भर्ती घोटाले की भी जांच शुरू करेगी। सीबीआइ की सहमति के बाद केंद्रीय कार्मिक मंत्रलय ने मामले की सीबीआई जांच का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसकी सूचना गृह विभाग को भेज दी गई है। केंद्र सरकार ने मुख्य सचिव को इस बाबत पत्र भेजा है।
ध्यान रहे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 जुलाई को सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान के जरिये हुई भर्तियों की सीबीआइ जांच कराए जाने की घोषणा की थी। 26 जुलाई को कैबिनेट में इससे संबंधित प्रस्ताव भी पास हुआ था। बाद में 31 जुलाई को भर्ती घोटाले की सीबीआइ जांच की सिफारिश की गई थी। बताया गया कि अप्रैल, 2012 से मार्च 2017 के मध्य 600 से अधिक भर्तियां जांच के घेरे में हैं। पूरे मामले में यूपीपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष अनिल यादव सहित कई अधिकारियों की भूमिका भी जांच के घेरे में है। करीब चार माह बाद सीबीआइ ने इस मामले की जांच करने की सहमति दे दी है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआइ अभी इस बात पर मंथन कर रही है कि इस मामले में एफआइआर दिल्ली में दर्ज की जाए अथवा लखनऊ में। जल्द इस पर अंतिम निर्णय कर सीबीआइ भर्ती घोटाले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करेगी।




उप्र लोक सेवा आयोग ; सीबीआई जल्द शुरू करेगी भर्ती घोटाले की जाँच Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment