Wednesday, 4 April 2018

संशोधित हुआ परिणाम तो लंबा टलेगा पीसीएस मेन्स


इलाहाबाद प्रमुख संवाददातालोक सेवा आयोग अगर हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए पीसीएस प्री 2017 का परिणाम संशोधित करता हो तो पीसीएस की मुख्य परीक्षा (मेन्स) लंबी टल जाएगी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आयोग परिणाम संशोधित करेगा या फिर पीसीएस प्री 2016 की तरह इस मामले में भी सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दाखिल की जाएगी।आयोग के अफसरों का कहना है कि हाईकोर्ट के निर्णय के बाद क्या होगा, इस बारे में निर्णय आयोग की बैठक में लिया जाना है। इसमें एक सप्ताह का वक्त लग सकता है। आयोग ही तय करेगा कि मामले में एसएलपी दाखिल होगी या परिणाम संशोधित कर जारी होगा। इसके लिए आयोग विधि विशेषज्ञों से परामर्श भी लेगा। निर्णय चाहे जो भी हो दोनों ही सूरत में 17 मई को पीसीएस मेन्स परीक्षा हो पाना मुश्किल है। हां, अगर आयोग परिणाम को संशोधित करेगा तो परीक्षा लंबी टालनी होगी क्योंकि संशोधन के बाद जो नए छात्र मेन्स के लिए सफल होंगे, उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए आयोग को पर्याप्त समय देना पड़ेगा। बता दें कि पीसीएस प्री परीक्षा में पूछे गए गलत प्रश्नों को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने तीस मार्च को पीसीएस प्री का परिणाम संशोधित करते हुए जारी करने के निर्देश दिए हैं।




संशोधित हुआ परिणाम तो लंबा टलेगा पीसीएस मेन्स Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment