लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति की मांग को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का धरना ईको गार्डन में जारी है। धरना स्थल पर मौजूद अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को होली पर उपवास रखा। धरना स्थल पर मौजूद अभ्यर्थियों ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती मामले में प्रदेश की सरकार शुरू से ही हीलाहवाली करती रही।
इसी वजह से यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया और वहां भी सरकार अपना पक्ष रखने से दूर भागती है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा की होली समरसता का पर्व है, लेकिन प्रदेश में दलित, बैकवर्ड समाज के नौजवानों को इस पर्व पर भी सामाजिक न्याय के लिए भूख हड़ताल जैसी प्रक्रिया को अपनाना पड़ा। ब्यूरो
0 comments:
Post a Comment