Friday, 15 November 2024

यूपी पीसीएस प्री परीक्षा अब एक दिन में ही होगी, मुख्यमंत्री के निर्देश पर बदला गया फैसला, आरओ-एआरओ परीक्षा स्थगित

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री की पहल पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने आगामी पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 को एक ही दिन में आयोजित करने का फैसला किया है। इस निर्णय से प्रतियोगी परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों को राहत मिली है।


सीएम ने आयोग को दिया निर्देश बीते कुछ दिनों से पीसीएस और अन्य चयन परीक्षाओं को लेकर छात्रों के बीच असंतोष की स्थिति थी। छात्रों की मांग थी कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को एक से अधिक पालियों में कराने के बजाय एक ही दिन में कराया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों की इन मांगों का संज्ञान लेते हुए आयोग को निर्देश दिया कि वह छात्रों के साथ संवाद बनाकर जरूरी निर्णय ले। आयोग ने इस पर छात्रों से संवाद किया और मांगों पर विचार करते हुए यह निर्णय लिया कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 पूर्व की भांति एक ही दिन में आयोजित की जाएगी। इस फैसले के बाद गदगद छात्रों ने मुख्यमंत्री की खूब सराहना की।



यूपी पीसीएस प्री परीक्षा अब एक दिन में ही होगी, मुख्यमंत्री के निर्देश पर बदला गया फैसला, आरओ-एआरओ परीक्षा स्थगित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment