Tuesday, 8 September 2020

परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जनपदीय ट्रांसफर की सूची जारी करने की माँग, 69000 भर्ती प्रक्रिया को रुक जाने से जगी आस


primary ka master,uptet,uptet news,uptet latest news
आगरा। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्रदेश में चल रही शिक्षकों की 69 हजार भर्ती प्रक्रिया को रुक जाने से परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की सूची जारी होने की आस एकबार फिर जागी है। शिक्षक संगठन यूटा ने अध्यापकों के अंतर्जनपदीय ट्रांसफर की पुरजोर माँग की है।

यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन [यूपी] के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर ने इस आशय का मांग पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद द्विवेदी,अपर मुख्य सचिव(बेसिक शिक्षा) रेणुका कुमार सहित महानिदेशक-स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद को भेजते हुए अवगत कराया है कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत हजारों शिक्षक अपने गृह जनपद से 300-400 किलोमीटर के दूरदराज वाले अन्य जनपदों में कई वर्षों से नौकरी कर रहे हैं जिनमें से अधिकांश महिला शिक्षिकाएं तो ऐसी हैं जिनके पति अन्य जनपदों में कार्यरत हैं और वे विपरीत दिशा के किसी अन्य जिले में। विभाग द्वारा जनवरी माह में उनके अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की गई थी जिसके तहत उसे ऑनलाइन आवेदन भी ले लिए गए थे लेकिन लॉक डाउन हो जाने के कारण सूची जारी नहीं हो सकी थी। अब सरकारी कार्यालय खोल दिये गए हैं साथ ही सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में विभागीय कार्य सामान्यतः होने लगे हैं। ऐसे में वर्षों से स्थानांतरण की आस देख रहे शिक्षकों की सूची शीघ्र जारी कर दी जाए ताकि वे अपने निवास अथवा सुविधाजनक जनपद में पहुँचकर अपने विभागीय दायित्वों का साथ साथ पारिवारिक जिम्मेदारियों का भी ठीक से निर्वहन कर सकें।

परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जनपदीय ट्रांसफर की सूची जारी करने की माँग, 69000 भर्ती प्रक्रिया को रुक जाने से जगी आस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment