Sunday, 30 August 2020

टीजीटी बायो बाहर, विज्ञान के लिए चयन किया जायेंगा, दो साल से भटक रहे 67 हज़ार अभ्यर्थी, नहीं हुई परीक्षा


प्रदेश के तकरीबन साढ़े चार हजार सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) पदों पर सितंबर के दूसरे सप्ताह तक संभावित भर्ती,में हाईस्कूल स्तर पर टीजीटी बायो को बाहर कर दिया गया है। इस बार अन्य विषयों के साथ टीजीटी विज्ञान कृषि का चयन होगा।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने जिलों से जो अध्यापन मंगाया है उसमें टीजीटी बायो का अधियाचन नहीं है। इससे पहले चयन बोर्ड ने 2016 में टीजीटी-पीजीटी के तकरीबन 10 हजार पदों के लिए भर्ती निकाली थी।

उसमें टीजीटी जीव विज्ञान के 304 और टीजीटी विज्ञान के 1140 पद थे। हालांकि चयन बोर्ड ने भर्ती की समीक्षा के बाद 12 जुलाई 2018 को टीजीटी बायो की भर्ती यह कहते हुए निरस्त कर दी थी की यह विषय हाईस्कूल स्तर पर अलग से पढ़ाया नहीं जाता इसलिए इस पर चयन का कोई औचित्य नहीं है।


टीजीटी बायो बाहर, विज्ञान के लिए चयन किया जायेंगा, दो साल से भटक रहे 67 हज़ार अभ्यर्थी, नहीं हुई परीक्षा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment