लखनऊ। एक कहावत कही जाती है, 'हाथ न गोड, पहाड़ चढ़े जात हैं' प्रदेश में राजस्व विभाग का कामकाज कुछ इसी अंदाज में चल रहा है। इस विभाग में करीब दो दर्जन से अधिक सेवा संवर्ग है। इनमें फील्ड में आम लोगों की सहायता, सहूलियत से जुड़े | ज्यादातर संवेर्गों के एक तिहाई से दो तिहाई तक पद खाली है। कई सेवा समूहों के सभी पद खाली हो गए हैं। पर, इन रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही लालफीताशाही में उलझ कर रह गई है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राजस्व विभाग में सामूहिक रूप से 95,621 पद सृजित हैं इनमें समूह 'क' के 1,004, समूह 'ख' के 1,116, समूह 'ग' के 67,524 और समूह 'घ' के 25,977 पद हैं। इनमें से समूह क,ख,ग, घ के रिक्त पदों को मिला लें तो करीब 30 हजार पद खाली है।
0 comments:
Post a Comment