लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग की कमान अब महानिदेशक स्कूल शिक्षा (डीजीएसई) संभालेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने इस विभाग में डीजीएसई का पद सृजित करने और इस पर सचिव स्तर के आईएएस अफसर की तैनाती करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
इस पद पर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान के समकक्ष स्तर के अधिकारी को तैनात किया जा सकेगा। विभाग के सभी निदेशक करेंगे रिपोर्ट: नई व्यवस्था के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में अलग-अलग
जिम्मेदारी देख रहे सभी पांच निदेशक डीएसपी को रिपोर्ट करेंगे। यानी, शिक्षा निदेशक (बेसिक), निदेशक साक्षरता, वैकल्पिक शिक्षा, उर्दू एवं प्राच्य भाषाएं, राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान, निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण व निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद सहित सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज व परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज डीजीएसई के नियंत्रण में आ जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment