Saturday, 11 July 2020

टीजीटी और पीजीटी 2016 के चयनितों का कालेज आवंटन जारी


प्रयागराज : प्रदेश के अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) माध्यमिक कालेजों के रिक्त पदों पर चयनित अभ्यर्थियों का कालेज आवंटन प्रक्रिया जारी है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने शुक्रवार को भी वर्ष 2016 के चयनितों को कालेज आवंटित किया है। चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी और पीजीटी यानी प्रवक्ता के एक-एक विषय के अभ्यर्थियों की सूची जारी की है, अभ्यर्थी इसे बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

चयन बोर्ड इन दिनों प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक वर्ष 2016 के 7434 और प्रवक्ता के 1262 सहित कुल 8696 पदों पर चयन कर रहा है। पिछले वर्ष लिखित परीक्षा और इस वर्ष साक्षात्कार कराए गए और अब चयनितों को कालेज आवंटन शुरू है। इससे चयनित संबंधित कालेजों में जल्द नियुक्ति पा सकेंगे। उप सचिव नवल किशोर ने बताया कि टीजीटी में गणित विषय का पैनल घोषित हुआ है। ऐसे ही प्रवक्ता के भी एक विषय नागरिक शास्त्र बालिका वर्ग का आवंटन भी 18 मार्च 2020 को किया गया था। यह आवंटन नियमावली के तहत आवंटित संस्थाओं के नामों सहित किया गया है। जल्द ही अन्य विषयों के अभ्यर्थियों का कालेज आवंटित हो सकता है।

टीजीटी और पीजीटी 2016 के चयनितों का कालेज आवंटन जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment