Thursday, 9 July 2020

TGT-PGT: जल्द ही 16133 शिक्षक पदों पर भर्ती के आसार, खाली पदों को भरने की तैयारी में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड


primary ka master,uptet,uptet news,uptet latest news
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में खालो पड़े टीजीटी एबं प्रवक्ता के पदों पर जल्द ही भर्ती के आसार नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड इस बाबत जल्द ही शासन की अनुमति मांगने जा रहा

है। अनुमति मिलते ही चयन बोर्ड प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी ) के 13237 एवं प्रवक्‍ता के 2896 पदों कुल मिलाकर 16133 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर देगा। चयन बोर्ड के पास जिला स्तर से अधियाचन के बाद कुल 16133 बुधवार को हुईं बैठक में ठप पड़े शिक्षकों को विद्यालयों का आवंटन पद मिले हैं, इन पदों का चयन बोर्ड साक्षात्कार शुरू करने, पूर्व में घोषित एवं खाली टीजीटी एवं प्रवक्ता के पूर्व में सत्यापन करवा चुका है। परिणाम के आधार पर चयनित पदों पर भर्ती के लिए भी चर्चा हुई।

TGT-PGT: जल्द ही 16133 शिक्षक पदों पर भर्ती के आसार, खाली पदों को भरने की तैयारी में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment