Monday, 10 February 2020

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट: आज की सुनवाई समाप्त, अगली सुनवाई बुधवार को, पढ़े आज की सुनवाई में क्या हुआ


69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट LIVE अपडेट: आज कट ऑफ मामले की सुनवाई की पल-पल की अपडेट के लिए इसी लिंक को रिफ्रेश करें, क्योंकि सुनवाई की समस्त अपडेट इसी पोस्ट में मिलेंगी।

👉69000 शिक्षक भर्ती लाइव कोर्ट अपडेट: 10.02.2020
👉केस विवरण:
👉special appeal no- 156/2019
👉आज सुनवाई हाईकोर्ट लखनऊ खंडपीठ में कोर्ट no,1 में एडिशनल कॉज लिस्ट में नंबर 02 पर होगी
👉अभी फ्रेश केस सुने जा रहे हैं।
👉सुनवाई का लाइव अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहे
👉शिक्षामित्र टीम आज रिटेन सबमिशन लेकर तो आयीं हैं । दाखिल करता है या नहीं आज अभी इस पर संशय
👉केस पास ओवर हो गया , 2.15pm पर होगी सुनवाई ।
👉69000 सुनवाई शुरू :उपेन्द्र नाथ मिश्रा डाइस पर
बीटीसी टीम अधिवक्ताओं के साथ कोर्ट रूम में मौजूद
👉मिश्रा सर ने कॉम्पायलेशन पेश किया याचिका संख्या 207 पर । कुछ ऑर्डर और बिंदुओं को रेखांकित किया है उन्होंने जज साहब को अवगत कराया ।
👉आप रिपीट नहीं करेंगे मिश्रा जी बाकी आप बात रखिये समस्या नहीं कोर्ट को ;- पंकज सर
👉पेज 12 बेसिक एक्ट 1992 रूल 19 रेट्रोस्पेक्टिव रूल विशेष परिस्थितियों में ही अनुमन्य होते हैं । यहां एक से अधिक बार भूतलक्षी संशोधन किया गया है :- मिश्रा जी ।
👉20 साल में 1 लाख 72000 शिक्षामित्रों ने गांव गांव में शिक्षा की अलख जगाई थी जबतक NCTE ने नियमो में बदलाव नहीं किया : मिश्रा जी
👉टीईटी कि वैधता पर भी सवाल उठाते हुए
बीएड के पास कोई ऐसी योग्यता नहीं जो छोटे बच्चों को पढाने के लिए हो -मिश्रा जी

👉पेज 46 पैरा 1 NCTE ने मिनिमम क्वालिफिकेशन की बात की है तब तक केवल टेट पास करना था,
👉पेज 48 पर ब्रिज कोर्स का जिक्र है: मिश्रा जी
👉एजी सर के ब्रीफिंग कॉउंसिल अभिनव त्रिवेदी जी कोर्ट में मौजूद है।
👉2014 तक विशिष्ट बीटीसी करना पड़ता था बीएड अभ्यर्थियों को । पिछले 40 सालों में केवल 5 साल ही बीएड allow रहा है ।
👉शिक्षामित्र के पास डिग्री नहीं थी इसलिए उनको DBTC कराया गया ।:- #मिश्राजी
👉1.72 लाख हमारे पद हैं क्योंकि इसपर हम कार्यरत थे।
👉एन सी टी ई का हवाला दे कर नियुक्ति और न्यूनतम योग्यता को कोर्ट को समझाते हुए-मिश्रा जी
👉सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ टीईटी करा के भर्ती करने का आदेश दिया था...न कि कोई शिक्षक भर्ती करा के-मिश्रा जी
👉हमारे सारे रिलेक्सेशन सिर्फ इसी चांस तक है इसके बाद रिलैक्सेशन एक्सपायर हो रहा है- मिश्रा जी
👉शिक्षा मित्रों का लास्ट चान्स है । बीएड / बीटीसी तो अभी नये हैं बहुत चान्स मिलेंगे
👉ATRE परीक्षा पहली बार उत्तर प्रदेश में लगाई गई । सरकार द्वारा ऐसा नया नया प्रयोग ही सरकार की मंशा को संदिग्ध दिखाता है :- मिश्राजी
👉20 वें संशोधन में हमपर ATRE थोपा गया जो कि एनसीटीई कि गाइडलाइन में नहीं है
👉उपेन्द्र मिश्रा: हम टेट पास शिक्षामित्र को रिप्रेजेंट कर रहे हैं जो ncte द्वारा निर्धारित सभी योग्यताएं पूर्ण करते हैं इसलिए हमें अयोग्य नही बोला जा सकता है।
भारांक कोई भीख नही बल्कि हमारे अनुभव का लोहा मानते हुए सुप्रीमकोर्ट ने दिया है, जिसपर चर्चा नही की जा सकती है।
वह अब हमारा अधिकार है कोई चैरिटी नही।
👉22 वें संशोधन में बीएड को विज्ञापन के बाद शामिल किया गया।
👉विपक्ष के अधिवक्ताओं की आंखों में जोइंडिस हो गया है या जानबूझकर चीजें कोर्ट से छिपा रहे हैं :- मिश्रा जी
👉40 साल के इतिहास में पहली बार भर्ती में ट्रेंड और ट्रेनी में अंतर नही समझ पायी सरकार
👉टीचर्स सर्विस रूल 2(w) भी रोक रहा है बैकडेट के संशोधन को
👉This eligibility is the recruitment process as 22nd amendment
👉उ०प्र०बेसिक शिक्षा नियावली 20वां पढ रहे है
👉110पेज
👉कायदे से 20वें संशोधन के अलावा कोई भी लागू नही होना चाइये।
👉 25 जुलाई17 के जजमेंट को आधार बनाते हुए राज्य सरकार ने 20वा संसोधन करते हुए atre को मिनिमम योग्यता में जोड़ दिया, ध्यान रहे ncte की यह मिनीमम योग्यता में शामिल नही है,
👉 विज्ञापन में साफ साफ लिखा है कि यह परीक्षा 69000 शिक्षको के पदों हेतु आयोजित की जाएगी।
मतलब भर्ती के लिए, यह कोई योग्यता परीक्षा नही बल्कि चयन परीक्षा है, यह बात खुद विज्ञापन बोल रहा है।
👉जुलाई12मे यू पी गवरमेट रिक्सेट टू ले डाउन
👉क्वालिफेकशन
👉 बी एड कन्डिडेट फार स्पेशल बी टी सी टू बीकम टीचर
👉 रुगुलाईरजेशन डी बी टी सी+ग्रेजुएशन एस एम
👉 रुल 16ए इज अलट्रावायरस
👉 फुल बेच डिसाईड
👉नो रिलेक्ससन इज गिव मिननमम क्वालिफेकशन डिसाईड बाई एन सी ई टी
👉 एन सी टी ई डिसाईड टी ई टी 50-60%
👉इतनी बड़ी बाधा लगा दी गई है ताकि शिक्षामित्र सफल न हो पाएंगे और भारांक न देना पड़ेगा और नियुक्ति से बाहर हो जाएंगे :-मिश्राजी
👉68500 में यही विरोधी अधिवक्ता लोग 40/45 को कम करने कि बात करते हैं और यहां पर जीनियस बनने के लिए 60/65 की बात कहते हैं-मिश्रा सर
👉मिश्रा जी:नियमावली में आर्हता अंक तो लिखा है, न की न्यूनतम अर्हता अंक लिखा है।
👉मिश्रा जी की बहस जारी है
👉Ncte 2018 के संशोधन के बाद महीनों तक उत्तर प्रदेश सरकार ने कोई संशोधन नहीं किया :- मिश्राजी
👉एक से अधिक संशोधन परीक्षा के बाद किए गए हैं ।इसलिए सभी संशोधन संदिग्ध हैं । न्यायालय को इसपर सख्त रुख रखना चाहिए :- मिश्रजी
👉उ०प्र०बेसिक शिक्षा नियावली 20वां पढ रहे है
👉 कायदे से 20वें संशोधन के अलावा कोई भी लागू नही होना चाइये
👉 नो अमेडमेट अप्लाई
👉 परीक्षा का समय 3घंटे
👉प्रश्न के प्रकार के आधार पर दोनो परीक्षाए ऑब्जेक्टिव प्रश्न आधारित थी ।क्योकि 1 शब्द में उत्तर देने को भी वैकल्पिक प्रश्न कहते हैं :- मिश्राजी
👉रिज़ल्ट तो सबका आना चाहिए क्योंकि लिखा है बिना कोई कटऑफ़ के रिज़ल्ट आएगा- मिश्रा जी
👉अगर 5 को लगाते आप इतना उच्च कटऑफ हम तब भी इसे चुनौती देते क्योंकि इतना अधिक कटऑफ उचित नहीं :-मिश्राजी
रिजवान अंसारी: जब आपके पास योग्य और निर्धारित मानक पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी हैं तो फिर अयोग्य को क्यो शामिल किया और इसी वजह से आपको परीक्षा के बाद पासिंग मार्क लगाना पड़ा पूरा खेल तो यही है।
हम पूर्ण ट्रेंड हैं और राज्य सरकार व ncte के सभी मानक पूर्ण करते हैं तो ट्रेनी टीचर की क्या जरूरत है।
एक बनिया भी अगर किसी को नौकरी पर रखता है तो वह पहले ट्रेंड को रखता है ट्रेंड न मिलने पर वह अनट्रेंड पर विचार करता है, और अनट्रेंड को पैसा भी कम दिया जाता है।
यह पहली बार देखा जा रहा है कि अनट्रेंड का चयन हो जाए उसके लिए ट्रेंड का नुकसान किया जा रहा है।
अंधेर नगरी नही है।
👉SC का जजमेंट आनन्द कुमार यादव ने शिक्षामित्र को कवर किया है मात्र 2 भर्ती में
इसलिए btc b.ed को चैलेंज का कोई अधिकार नहीं है
👉मैं मानता हूँ सरकार जब चाहे तब कटऑफ़ लगा सकती है, लेकिन इतना ज़्यादा ये ठीक नहीं है- मिश्रा जी
👉पैरा165 जो व्यक्ति ATREपरीक्षा पास करेगा नियुक्ति का पात्र न होगा बस अगले चरण के लिए वैध हो जाएगा जहां फाइनल मेरिट बनेगी :मिश्राजी
👉अगली सुनवाई बुधवार को।
👉अगली तारीख 12 फरवरी 2020

👉......

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट: आज की सुनवाई समाप्त, अगली सुनवाई बुधवार को, पढ़े आज की सुनवाई में क्या हुआ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment