*#69000शिक्षकभर्ती #मुद्दा_ए_कटऑफ 🚸*
*#लीगलअपडेट #ShivendraPratapSingh #12मई2019 🙏🚩🚩*
*👉सरकार अपील करेगी ये बात आप सबको पहले भी कहा जाता रहा है सरकार द्वारा AG (महाधिवक्ता) को आबद्ध करने का पत्र जो आज वायरल हो रहा है यह उसी प्रक्रिया का एक अंग है ।*
*👉AG को आबद्ध करने वाले सरकारी पत्र में तारीख पुरानी है लेकिन वह पत्र तब तक वैध है जब तक कि उसको निरस्त करने सम्बन्धी कोई शासनादेश जारी ना हो जाये ।*
*👉सरकार का यह पत्र केवल AG (महाधिवक्ता) को पैरवी करने के सम्बंध में निर्देशित है इसके आधार पर सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों द्वारा तमाम कयास लगाए जाएंगे पर उनसे परेशान होने के बजाय टीम पर भरोसा करें किसी बड़े बदलाव से पहले आप सबको सूचित किया जाएगा और थोड़ा धैर्य रखा कीजिये सूचनाओं के आने तक का ।*
*👉विपक्ष द्वारा अब तक कोई आपत्ति दाखिल नहीं कि गई है जो उनकी भर्ती को लटकाने की मंशा को जगजाहिर कर रहा है , सुनवाई से भागने के बजाय सुनवाई में डटकर टीम का सामना करें ।*
*👉टीम लगातार अधिकारियों के सम्पर्क में है और उनसे सकारात्मक रुझान प्राप्त होते रहे हैं लेकिन सरकारी वायदों के भरोसे बैठने के बजाय टीम भविष्य की संदेहजनक परिस्थितियों में दबाव बनाने के लिए भी तैयार है ।*
*👉14 की सुनवाई में कोई बड़े बदलाव की आशंका अभी नहीं है क्योंकि ना तो अभी तक सरकार की अपील दाखिल हुई है ना विपक्ष की आपत्ति लेकिन अपने अधिवक्ताओं की तैयारी सकारात्मक है ।*
*👉अंत मे केवल दो पंक्तियों में सार समेटते हैं :-*
*आने वाला दिन मत समझो बस खेल खिलौने वाला है🤫*
*बेसिक (प्राथमिक शिक्षा) किस पथ पर जाएगा यह निश्चित होने वाला है🙏🏻❤*
0 comments:
Post a Comment