Monday, 27 May 2019

69000 शिक्षक भर्ती मामले में 40/45 पासिंग अंक प्रकरण केस की आज लखनऊ सी0जे0 बेंच में हुई सुनवाई की अपडेट, टीम रिज़वान अंसारी की कलम से


*आज पासिंग मार्क केस की सी0जे0 बेंच में हुई सुनवाई की अपडेट*

69000 शिक्षक भर्ती में 40/45 पासिंग अंक प्रकरण आज सबसे पहले ही नम्बर पर सी0जे0कोर्ट में टेक अप हुआ। टीम की तरफ से वकीलों का पैनल मौजूद था।
कोर्ट रूम में सिर्फ टीम रिज़वान अंसारी की तरफ से रिज़वान अंसारी जी उपस्थित थे। सुनवाई के दौरान टीम के वकीलों ने कोर्ट को अवगत कराया कि 23 मई को इसी कोर्ट ने सभी मामलों को 29 मई को एक साथ सुने जाने का अंतरिम आदेश पारित किया है।

 सी0जे0 कोर्ट ने इस बात का संज्ञान लेते हुए सरकार सहित सभी अपील को 29 मई 2019 को एक साथ सुनने का निर्देश दिया।
*®टीम रिज़वान अंसारी।।*
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)

69000 शिक्षक भर्ती मामले में 40/45 पासिंग अंक प्रकरण केस की आज लखनऊ सी0जे0 बेंच में हुई सुनवाई की अपडेट, टीम रिज़वान अंसारी की कलम से Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment