Monday, 27 May 2019

69000 शिक्षक भर्ती: लखनऊ कोर्ट अपडेट 27 मई: लीगल टीम की कलम से


69000 शिक्षक भर्ती
Lucknow court
27 मई update
Next date- 29.05.2019
जैसा कि आज उम्मीद भी था कि कटऑफ प्रकरण से संबंधित सभी केस एक साथ 29 मई में टैग होंगे...आज हुआ भी।
कोर्ट 10:15am  पर शुरू हुई...और उसने तुरंत ही केस नंबर 2 को उठा लिया... अपना केस 29 मई में टैग कर दिया गया है।69000 भर्ती मामले में सरकार की अपील की सुनवाई अन्य सभी अपीलों के साथ 29 मई को होगी।... अच्छी बात यह है कि आज सरकार की ओर से आज AG उपस्थित थे कोर्ट में।
अब सारी बातें और प्रक्रिया 29 मई को ही पता चलेगा...
आगे की भी समस्त रणनीति और कार्यवाही 29 मई के बाद ही तय की जा सकेगी। बहुत कुछ जज साहब पर निर्भर करता है...। उसी दिन वो स्टे भी से सकते है... लेकिन किसी भी तरह की भविष्वाणियां कर पाना अभी जल्दबाजी होगा।
आप आशावान रहिए...और जम कर ट्विटर पर कटऑफ समर्थन को लेकर ट्वीट करते रहें।

69000 शिक्षक भर्ती: लखनऊ कोर्ट अपडेट 27 मई: लीगल टीम की कलम से Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment