Friday, 28 September 2018

UPTET: टीईटी 2018 में चार अक्टूबर तक होंगे आवेदन, इसबार टीईटी में आवेदकों की रिकॉर्ड संख्या होने की उम्मीद: लगभग 15 लाख आवेदन हो सकते है , अभ्यर्थियों के फीस को लेकर सचिव का निर्देश


इस बार प्राथमिक स्कूलों के लिए बीएड अभ्यर्थी भी मान्य हो गए हैं इसलिए टीईटी में आवेदकों की रिकॉर्ड संख्या होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि करीब 15 लाख आवेदन हो सकते हैं। अब तक करीब साढ़े पांच लाख पंजीकरण व करीब तीन लाख आवेदन हो चुके हैं। अब एक सप्ताह का समय बचा है, शेष अभ्यर्थी इन्हीं दिनों में आवेदन करेंगे। ज्ञात हो कि आवेदन चार अक्टूबर तक लिए जाएंगे। शुक्रवार से एनआइसी पर परीक्षा नियामक कार्यालय का प्रतिनिधि भी तैनात रहेगा। सचिव चतुर्वेदी ने कहा है कि जिन अभ्यर्थियों का पैसा खाते से कट गया है, उन्हें रसीद मिलेगी इसमें किसी तरह की गलतफहमी या फिर दुष्प्रचार के वे शिकार न हों।



UPTET: टीईटी 2018 में चार अक्टूबर तक होंगे आवेदन, इसबार टीईटी में आवेदकों की रिकॉर्ड संख्या होने की उम्मीद: लगभग 15 लाख आवेदन हो सकते है , अभ्यर्थियों के फीस को लेकर सचिव का निर्देश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

1 comments:

  1. Get the all detail for UPTET Admit card And the others government jobs.
    UPTET Hall Ticket

    ReplyDelete