Thursday, 2 August 2018

CTET 2018: सीटीईटी के आवेदन शुरू, बीएड डिग्रीधारियों को प्राथमिक में मौका नहीं, तीन बार बदला नोटिफिकेशन


दो साल बाद होने जा रही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के प्राथमिक स्तर से बीएड डिग्रीधारियों को बाहर कर दिया गया है। सीबीएसई ने बुधवार को बड़े ही नाटकीय घटनाक्रम में सीटीईटी की अधिसूचना को तीन बार बदला और आखिरकार बीएड डिग्रीधारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

बुधवार को पहले नोटिफिकेशन में प्राथमिक स्तर की सीटीईटी में बीएड डिग्री शामिल नहीं थी। इसे संशोधित करते हुए दोबारा बीएड को मान्य करते हुए अधिसूचना जारी की गई। लेकिन तकरीबन एक घंटे बाद फिर अधिसूचना में संशोधन करते हुए बीएड को बाहर कर दिया गया। सीबीएसई के इस कदम से विवाद की स्थिति पैदा होना तय है।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के 28 जून 2018 को अपने नियमों में संशोधन करते हुए बीएड डिग्रीधारियों को प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए मान्य कर लिया था।
ऐसे में सीबीएसई द्वारा उन्हें बाहर किये जाने पर विवाद होना तय है क्योंकि शैक्षिक अर्हता का निर्धारण एनसीटीई करती है। उच्च प्राथमिक स्तर में बीएड पहले से मान्य है। 
ऑनलाइन आवेदन बुधवार से शुरू हो गये और अभ्यर्थी 27 अगस्त तक फार्म भर सकते हैं।

हालांकि अभी परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है। सीबीएसई ने जून के पहले सप्ताह में भी सीटीईटी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। उस समय परीक्षा तिथि 16 सितंबर निर्धारित की गई थी। लेकिन 19 जून को सीबीएसई ने अपरिहार्य कारणों से फार्म भरने की तिथि स्थगित कर दी थी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए यूपी-टीईटी के अलावा सीटीईटी को भी मान्य किया है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सीटीईटी के लिए आवेदन करते हैं।





CTET 2018: सीटीईटी के आवेदन शुरू, बीएड डिग्रीधारियों को प्राथमिक में मौका नहीं, तीन बार बदला नोटिफिकेशन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment