प्रदेश के सहायता प्राप्त उच्च प्राथमिक स्कूलों (जूनियर हाईस्कूल) में प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए शासन ने टाइम लाइन जारी कर दी है। सभी जिलों में 31 जनवरी 2019 तक भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और ज्वाइनिंग एक अप्रैल 2019 या उसके बाद होगी। शासन के विशेष सचिव देव प्रताप सिंह ने 25 जुलाई को बेसिक शिक्षा निदेशक को इस संबंध में आदेश जारी किया है।.
प्रबंधकों को रिक्त पदों की सूचना बेसिक शिक्षा अधिकारी को 31 जुलाई तक भेजनी थी। 31 अगस्त तक आपत्तियों का निस्तारण होगा और उसके बाद बीएसए 30 सितंबर तक पद विज्ञापित करने की अनुमति देंगे। 15 अक्टूबर तक पद विज्ञापित होंगे और चयन की कार्यवाही 31 अक्टूबर तक पूरी होगी। .
चयन करने के बाद प्रबंधक अनुमोदन के लिए बीएसए को 15 नवंबर तक प्रस्ताव भेजेंगे। बीएसए आपत्तियों के निराकरण के बाद 15 जनवरी तक चयन का अनुमोदन करेंगे। इसके बाद प्रबंधक 31 जनवरी तक नियुक्ति पत्र जारी करेंगे। 2019-20 शैक्षिक सत्र एक अप्रैल 2019 को शुरू होने वाले दिन *या उसके बाद नवनियुक्त प्रधानाध्यापक या शिक्षकों की ज्वाइनिंग होगी। .
सरकार ने तीन जून 2016 को प्रधानाध्यापकों व सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए शासनादेश जारी कर 31 जुलाई 2016 तक प्रक्रिया पूरी करने को कहा था। लेकिन प्रबंधकीय व अन्य विवाद के कारण अधिकतर स्कूलों में नियुक्ति नहीं हो सकी। तय समय के बाद जब कुछ स्कूल प्रबंधकों ने भर्ती के लिए अनुमति मांगी तो बीएसए ने इनकार कर दिया। इस पर नेहरू किसान विद्यालय जूनियर हाईस्कूल सहारनपुर ने हाईकोर्ट में याचिका कर पद भरे जाने की अनुमति मांगी। हाईकोर्ट ने 31 जनवरी 2017 को स्कूल प्रबंधकों के पक्ष में फैसला सुनाया था। .
The RRB Admit card may be available in the month of August 2018. The Railway Hall Ticket will be released 10-15 days before the commencement of the exam.
ReplyDelete