राजधानी समेत प्रदेश भर के सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के करीब 12 हजार पदों पर भर्ती शुरू होगी। यह भर्तियां माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग के स्तर पर की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है। वह राजधानी के विश्वेश्वरय्या प्रेक्षागृह में आयोजित मेधावी सम्मान समारोह-2018 में बोल रहे थे। डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि राजकीय स्कूलों के करीब 10 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा हो चुकी है। यह शिक्षक इस महीने के अंत तक या सितम्बर से पहले सप्ताह में ज्वाइन कर लेंगे।.
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि अल्पसंख्यक संस्थानों में शिक्षकों की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 साल में सिर्फ 48 विद्यालय खुले थे लेकिन योगी सरकार ने एक साल में 205 विद्यालय खोले हैं। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष 16 दिनों में बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी। उन्होंने बताया,इस सत्र में 13 संस्कृत स्कूलों को मान्यता दी गई है। उनमें 198 विषयों की परीक्षा कराई जाएगी।
डॉ. शर्मा ने कहा कि सभी स्कूलों में अब 200 दिन पढ़ाई होगी और 20 दिन रिवीजन के लिए दिए जाएंगे। बताया कि वर्तमान सत्र में बोर्ड की परीक्षाएं 16 दिनों में कराई जाएंगी। पिछले वर्ष एक महीने में परीक्षाएं कराई गई थी।
0 comments:
Post a Comment