Tuesday, 26 June 2018

पीसीएस 2017 मुख्य परीक्षा : पीसीएस मेन्स में नकल करते पकड़ा गया छात्र


लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2017 मुख्य परीक्षा में सोमवार को एक परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा गया। आयोग की ओर से उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही इस परीक्षार्थी को आयोग की आगामी परीक्षाओं के लिए डिबार करने की कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी गई है।
पीसीएस मेन्स 2017 में सोमवार को भूगोल के पहले और दूसरे प्रश्न पत्र की परीक्षा थी। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि दूसरी पाली में हो रही भूगोल द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा के दौरान आयोग परिसर में बने परीक्षा केंद्र से अभिनव कुमार शुक्ला को नकल करते हुए पकड़ा गया। अभिनव ने अपने प्रवेश पत्र की पांच फोटो कॉपी कराई थी और उसी के पीछे प्रश्नों के उत्तर लिखकर बाथरूम में छिपाकर रख दिए थे।
परीक्षकों को उसके बार-बार बाथरूम जाने पर शक हुआ। जांच की गई तो उसके पास से प्रवेश पत्र की कई फोटोकॉपी मिली। नकल के आरोप में उसकी कॉपी को सील कर दिया गया। आयोग की ओर से उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। आयोग के नियमानुसार अभिनव को आयोग की आगामी परीक्षाओं के लिए डिबार भी किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस बारे में अंतिम निर्णय आयोग की बैठक में लिया जाएगा।





पीसीएस 2017 मुख्य परीक्षा : पीसीएस मेन्स में नकल करते पकड़ा गया छात्र Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment