Friday, 9 March 2018

UPTET 2017 : 68500 शिक्षक भर्ती प्रकरण पर स्पेशल अपील की पूरी सुनवाई के बिंदुवार निष्कर्ष



Tet प्रकरण पर सरकार की अपील के सन्दर्भ में
◼️ आज लम्बी सुनवाई हुई जिसमें सरकार को बहस करने के पूरा मौक़ा मिला लेकिन सरकार किसी भी तरह न्यायालय को संतुष्ट नही कर सकी। इस सब के फलस्वरूप सरकार को सिंगल जज के ऑर्डर पर स्टे नही मिला।
◼️ 12 मार्च को परीक्षा नही होगी, इसके सन्दर्भ में जल्द ही सचिव सुत्ता सिंह द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।
◼️ सोमवार को सरकार की अपील पर पुनः सुनवाई होगी लेकिन आज की बहस से इस अपील का भविष्य भी तय हो गया। सरकार पूर्ण रूप से कमज़ोर नज़र आ रही है।
◼️ 68500 भर्ती जल्दी तभी हो सकती है जब सिंगल जज का आदेश मान लिया जाता लेकिन तानाशाही भरे रवैए ने सब बर्बाद कर रखा है...।
◼️ 12460 भर्ती को शुरू कराने का शानदार अवसर है, इसलिए बहुत जल्द महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएँगे।

UPTET 2017 : 68500 शिक्षक भर्ती प्रकरण पर स्पेशल अपील की पूरी सुनवाई के बिंदुवार निष्कर्ष Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

2 comments: