Thursday, 8 March 2018

UPTET : टीईटी-17 के प्रमाणपत्र वितरण पर लगी रोक , 14 प्रश्नों को हटाने संबंधी फैसला आने के बाद उठाया कदम


इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाताउत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2017 पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का फैसला आने के बाद प्राथमिक स्तर की टीईटी-17 में सफल 47975 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र वितरित करने पर रोक लगा दी गई है। हालांकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 41888 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र वितरण पर रोक नहीं लगाई गई है।एलनगंज स्थित परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की सचिव डॉ. सुत्ता सिंह की ओर से बुधवार को सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्यों को भेजे पत्र में प्राथमिक स्तर की टीईटी में सफल अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र अगले आदेश तक वितरित नहीं करने को कहा गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने सोमवार से मंडल मुख्यालय के डायट प्राचार्यों को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र भेजने शुरू किए थे।मंडल मुख्यालय के डायट प्राचार्यों को निर्देशित किया गया था कि वे अपने मंडल के अन्य जिलों के प्राचार्यों को वहां के प्रमाणपत्र उपलब्ध कराएंगे। 15 अक्तूबर 2017 को आयोजित टीईटी-17 में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के लिए परीक्षा हुई थी। प्राचार्य डायट, इलाहाबाद कुबेर सिंह ने प्राथमिक स्तर की टीईटी-17 में सफल अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र अगला आदेश आने तक देने से रोका गया है। उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।






UPTET : टीईटी-17 के प्रमाणपत्र वितरण पर लगी रोक , 14 प्रश्नों को हटाने संबंधी फैसला आने के बाद उठाया कदम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment