Saturday, 10 March 2018

SSC : छात्रों ने फूंका एसएससी का पुतला , सीबीआई जांच को क्रमिक अनशन जारी

इलाहाबाद प्रमुख संवाददातालाउदर रोड स्थित कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के मध्य क्षेत्र दफ्तर के सामने छात्रों का क्रमिक अनशन शुक्रवार को भी जारी रहा। छात्रों ने देर शाम एसएससी का पुतला फूंका। एसएससी और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों ने जमकर नारेबाजी की।2013 से 2017 तक हुई एसएससी की सीजीएल, सीएचएसएल, सीपीओ, एमटीएस सहित सभी भर्तियों की सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर छात्र चार मार्च से आंदोलित हैं। इनकी मांग कि आयोग की ओर से आयोजित होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं को सीबीआई जांच पूरी होने तक स्थगित करते हुए अध्यक्ष को पद से हटाया जाए। गुरुवार को छात्रओं ने मध्य क्षेत्र दफ्तर के गेट पर ताला जड़ा था। एडीएम सिटी के आश्वासन से बाद छात्रों ने ताला खोला था। छात्रों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा।
इलाहाबाद। एसएससी की सिपाही भर्ती परीक्षा 2011 में हुए भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की मांग को लेकर युवा अधिवक्ता मंच के बैनर तले चल रहा क्रमिक अनशन शुक्रवार को भी जारी रहा। अनशन हाईकोर्ट के समीप स्थित अंबेडकर प्रतिमा के सामने किया जा रहा है। अनशन स्थल पर पवन यादव, हेमंत शुक्ला, योगेंद्र नाथ योगी, राजू, योगेंद्र पाल, वीरेंद्र कुमार, राहुल मिश्र, फूल सिंह, चंद्रशेखर मिश्र, संजय मिश्र, अविनास गौतम, सुनील प्रेमी आदि उपस्थित थे।



SSC : छात्रों ने फूंका एसएससी का पुतला , सीबीआई जांच को क्रमिक अनशन जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment