Monday, 5 March 2018

SSC : एसएससी पेपर लीक की सीबीआई जांच , छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की


नई दिल्ली एजेंसीकर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने परीक्षा में धांधली की सीबीआई जांच की सिफारिश का निर्णय लिया है। एसएससी प्रमुख असीम खुराना ने रविवार को यह ऐलान किया। खुराना ने बयान जारी कर कहा कि एसएससी की 21 फरवरी को हुई परीक्षा के प्रश्नपत्र-1 के सवाल लीक होने के आरोपों की सीबीआई से जांच कराई जाएगी। इसके लिए कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से सिफारिश की जाएगी। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद इस पर सहमति बनी। राजनाथ से भी मिले: मनोज तिवारी के साथ छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी। केंद्रीय गृहमंत्री ने भी इस मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया था। गौरतलब है कि एसएससी दफ्तर के बाहर गत सात दिनों से सैकड़ों उम्मीदवार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। लिखित आदेश चाहिए एज



SSC : एसएससी पेपर लीक की सीबीआई जांच , छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

1 comments: