इलाहाबाद हिन्दुस्तान टीम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश सरकार अगले दो साल में पांच लाख युवाओं को नौकरी देगी। इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। दूसरी ओर 21 व 22 फरवरी को आयोजित इन्वेंस्टर्स समिट से होने वाले निवेश से 25 लाख रोजगार पैदा होंगे। डिफेंस कॉरीडोर से 33 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए रविवार को फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र में नवाबगंज थाने के बगल और इलाहाबाद पश्चिमी के प्रीतमनगर पार्क में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा 42 हजार कांस्टेंबल की भर्ती शुरू हो गई है और 1.40 लाख अध्यापकों की भर्ती होनी है। योगी ने कहा कि हमारे 11 महीने के कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ। क्योंकि दंगाइयों को मालूम है कि इसकी कीमत चुकानी होगी। हम किसी जाति, व्यक्ति या मजहब के लिए नहीं सर्वसमाज के लिए काम कर रहे हैं। बिगड़ी हुई व्यवस्था, भ्रष्टाचार और अपराधीकरण में धंसी व्यवस्था को सुधारने में थोड़ा समय लगेगा। हमारी सरकार में कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता। विकास के काम में हमने भेदभाव नहीं किया। 10 महीने में 11 लाख गरीबों को आवास, 50 हजार मजरों और 25 लाख गरीबों को विद्युत कनेक्शन देने के साथ पहली बार किसानों को उनकी उपज की सही कीमत दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि प्रदेश का कोई क्षेत्र सिंचाई से वंचित नहीं होगा। हम हर खेत तक पानी पहुंचाएंगे। पहली बार हम आलू का समर्थन मूल्य दे रहे हैं। किसान आलू कहीं एक्सपोर्ट कर रहा है तो उसमें छूट देंगे। मंडी शुल्क में छूट देंगे। बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है जिससे हर जिले, तहसील और ब्लाक में गोशाला खोलने के लिए आर्थिक मदद देंगे। जनता ने 2017 में स्पष्ट संदेश दिया है कि यूपी में भ्रष्टाचार या अराजकता फैलाने वालों के लिए जगह नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों के पाप के गड्ढों को भरने में 9 से 10 महीने का समय लग गया। संबंधित खबरें ा
नवाबगंज में रविवार को हुई भाजपा की चुनावी सभा में लोगों का अभिवादन करते (बाएं से क्रमश:) डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, फूलपुर से पार्टी प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल, कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व विधायक विक्रमाजीत मौर्य।
दो साल में पांच लाख युवाओं को देंगे नौकरी , 1.40 लाख अध्यापकों की भर्ती होगी : सीएम का एलान
Rating: 4.5
Diposkan Oleh: bankpratiyogi
✍नोट:-इस ब्लॉग की सभी खबरें google search से लीं गयीं ,कृपया खबर का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.
0 comments:
Post a Comment