Tuesday, 27 March 2018

बेसिक शिक्षा : तबादले से पहले आवेदन पर ली जाएंगी आपत्तियां , एक सप्ताह तक वेबसाइट पर प्रदर्शित होंगे गुणांक

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददातासरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले से पहले उनसे आपत्तियां ली जाएंगी। मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक आपत्तियों का निस्तारण करेंगे और उसके बाद ट्रांसफर की लिस्ट जारी की जाएगी।शासन के निर्देश पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने सोमवार को उपमहानिदेशक राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) लखनऊ को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों के आधार पर निर्धारित गुणांक को वेबसाइट पर एक सप्ताह के लिए अपलोड किया जाए। गुणांक प्रदर्शित करने के लिए अंतर जनपदीय स्थानान्तरण के आवेदन के लिए तैयार वेबसाइट 666. 4स्रुं2्रू ी4िस्रं1्र2ँं.ि ¬5. ्रल्ल का उपयोग किया जाए क्योंकि परिषद की वेबसाइट प्राइवेट सर्वर पर संचालित है तथा उसकी क्षमता बहुत सीमित है।



बेसिक शिक्षा : तबादले से पहले आवेदन पर ली जाएंगी आपत्तियां , एक सप्ताह तक वेबसाइट पर प्रदर्शित होंगे गुणांक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

1 comments: