Tuesday, 27 March 2018

सीएम योगी का एलान : अगले तीन वर्षों में 50 लाख युवाओं को रोजगार , जिसमें केवल 4 लाख सरकारी नौकरियां हैं।


वाराणसी। प्रमुख संवाददाता सीएम योगी ने कहा कि हम अगले तीन वर्षों में 50 लाख युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार देने जा रहे हैं। जिसमें केवल 4 लाख सरकारी नौकरियां हैं। इसके अलावा 1.62 हजार नियुक्तियां केवल पुलिस विभाग में की जाएंगी।बड़लालपुर में सोमवार को आयोजित राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों पर निशाना साधा और कहा कि उनकी नीति-नियति दोनों गलत होने से कई सरकारी विभागों में नौकरियों का रास्ता बाधित था। हमारी सरकार ने स्पष्ट नीति अपनायी है और साफ नीयत के साथ काम शुरू किया। जिसका काफी सुखद परिणाम सामने आया है। कई अन्य विभागों की नियुक्तियों पर लगी रोक हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही उन विभागों में भी नियुक्तियों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 6 लाख युवा पंजीकृत हुए। जिसमें ढाई लाख युवाओं का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। प्रशिक्षण पाने वाले युवाओ में से 1.40 हजार को नौकरियां मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि 21 व 22 फरवरी को उत्तर प्रदेश में हुई इन्वेस्टर्स मीट के बाद 4 लाख 68 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले थे। उनमें से 25 हजार करोड़ के प्रस्ताव स्वीकार कर लिए गए हैं। इनके भूमिपूजन का कार्य शीघ्र ही होगा। उन्होंने कहा कि अध्यात्मिक, सांस्कृतिक नगरी काशी से सांसद बने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम विकास के नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। देश की आजादी के 70 सालों में उत्तर प्रदेश में इस वर्ष पहली बार अपना स्थापना दिवस मनाया है। इस खास मौके को और खास बनाने के लिए सरकार ने वन डिस्ट्रिक-वन प्रोडक्ट योजना शुरू की है। यही नहीं इस योजना के तहत चुने गए उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए तथा इन उत्पादों का निर्माण करने वाले शिल्पियों एवं उद्यमियों का आर्थिक स्तर सुधारने के लिए हमने बजट में 250 करोड़ की अतिरिक्त व्यवस्था की है। करीब छह माह पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर प्रदेश के शिल्पियों के लिए महत्वपूर्ण मंच बनकर सामने आया है।






सीएम योगी का एलान : अगले तीन वर्षों में 50 लाख युवाओं को रोजगार , जिसमें केवल 4 लाख सरकारी नौकरियां हैं। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment