Tuesday, 6 March 2018

68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा मंडलायुक्तों की निगरानी में होगी।


राज्य मुख्यालय प्रमुख संवाददाता12 मार्च को होने वाली 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा मंडलायुक्तों की निगरानी में होगी। वहीं परीक्षार्थी किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा कक्ष में न ले जा सके, इसे सुनिश्चित किया जाए। बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव राजप्रताप सिंह ने ये निर्देश सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में दिए। बैठक में दो-तीन मंडलों के मंडलायुक्तों के मौजूद न रहने पर उनके प्रतिनिधि को निर्देश दिए कि संबंधित मंडलायुक्त फोन पर बात करें। मंडलायुक्त ये सुनश्चित करें कि परीक्षा की शुचिता बनी रहे। उन्होंने प्रश्नपत्रों की सुरक्षा पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए और कहा कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट ही परीक्षा कराएंगे। परीक्षा के लिए मंडल पर स्थित स्कूलों में 235 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसके लिए केन्द्र उन्हीं स्कूलों को बनाया गया है जहां सीसीटीवी लगा है। अध्यापक भर्ती परीक्षा 12 मार्च को होगी। शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सूबे में पहली बार होने जा रही परीक्षा को नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए एसटीएफ को लगाया गया है। इससे पहले मुख्य सचिव राजीव कुमार भी सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर चुके हैं। बैठक में मंडलायुक्त, मंडल मुख्यालय के जिलाधिकारी, निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह, परीक्षा नियामक प्राधिकारी की सचिव सुत्ता सिंह समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।





68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा मंडलायुक्तों की निगरानी में होगी। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment