*16448-12460 में नियुक्त/चयनित ध्यान से पढ़ें*
.
https://facebook.com/AG-1539413262801965/
.
1) इन भर्तियों में गाइडलाइन्स के क्लॉज़ 6(ख) द्वारा एक विशेष बात कही गयी। 16448 में 3 जनपद और 12460 में 24 जनपदों में रिक्त पद शून्य थे। उन्हें और उनके साथ साथ बीएलएड और डीएड(SE) को किसी भी जनपद में आवेदन करने की छूट इस क्लॉज़ द्वारा दी गयी।
.
.
2) *16448 भर्ती की नियुक्ति राहुल श्रीवास्तव की याचिका WRIT A 31594/2016 के अधीन है।* 12460 भी पीयूष जैन की याचिका के अधीन है।
.
.
3) *इन्हीं दो मैटर्स पर हाल ही में 16448 और 12460 को लेकर याचिकाएं दाखिल हुई हैं। आर्डर अपलोड कर रहे हैं।*
.
.
4) इन केसेस को इलाहाबाद और लखनऊ में फाइनल करवा लेना चाहिए। राहुल की याचिका में एफिडेविट एक्सचेंज हो चुके है बस फाइनल आर्ग्यूमेंट्स होने हैं। विपक्ष की ओर से अशोक खरे और राधाकांत ओझा जी हैं।
.
.
5) *25.06.2016 और 20.12.2016 की गाइडलाइन्स का क्लॉज़ 6(ख), नियम 14(1)(a) और 17(1) से रिलेटेड है और जब तक यह फाइनल नहीं होगा तब तक 16448 और 12460 पर तलवार लटकी रहेगी।*
.
.
6) इसके लिए आप लखनऊ में अम्बरीष भाई(9919967474) और इलाहबाद में राहुल भाई से सम्पर्क कर केस को जल्द फाइनल करवाने के सम्बंध में बात कर सकते हैं।
.
.
7) अधिक जानकारी के लिए कमेंट में जाकर आप पुरानी पोस्ट्स पढ़ सकते हैं।
.
.
~AG
PS :- 1. नियम 17(1) 1981 नियमावली के 17वें संशोधन में समाप्त किया जा चुका है।
.
2. हमारे अनुसार 12460(12001) भर्ती नियम 14(1)(a) के कारण नए सिरे से आएगी और एग्जाम से होगी।
0 comments:
Post a Comment