Friday, 23 February 2018

TGT- PGT : चयन बोर्ड का गठन नहीं तो भाजपा का करेंगे विरोध , एलटी ग्रेड भर्ती की योग्यता टीजीटी कला के समान रखने की मांग की


इलाहाबाद। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने चयन बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव से गुरुवार को मुलाकात संस्था के गठन पर वार्ता की। मोर्चा संयोजक विक्की खान ने कहा कि बार-बार आश्वासन के बावजूद बोर्ड का अभी तक गठन नहीं हो पाया है। इससे प्रतियोगी छात्रों में नाराजगी है। सचिव ने बताया कि ‘जैसी सूचना सरकार से मिल रही है उस हिसाब से बोर्ड का गठन सप्ताहभर में कर दिया जाएगा’। मोर्चा अध्यक्ष शेर सिंह व मोर्चा कोर कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार पाल ने कहा कि शुक्रवार से फूलपुर उपचुनाव में भाजपा का विरोध करेंगे। मोर्चा सदस्यों ने शिक्षा निदेशालय में अपर निदेशक माध्यमिक को ज्ञापन देकर एलटी ग्रेड भर्ती की योग्यता टीजीटी कला के समान रखने की मांग की।







TGT- PGT : चयन बोर्ड का गठन नहीं तो भाजपा का करेंगे विरोध , एलटी ग्रेड भर्ती की योग्यता टीजीटी कला के समान रखने की मांग की Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment