Thursday, 22 February 2018

आज टीईटी -2017 के विवादास्पद 21 प्रश्नों को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में हुई सुनवाई के मुख्य अंश


*कोर्ट अपडेट*:-
📌📌📌📌📌📌📌📌📌📌
*जैसा कि आज दिनांक - 22 फरवरी को टीईटी -2017 के विवादास्पद 21 प्रश्नों को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में पूनम सिंह व अन्य एवं समस्त कनेक्टेड योजित याचिकाओं की सुनवाई व बहस कोर्ट संख्या - 18 में जज श्री महेश चन्द त्रिपाठी जी की सिंगल बेंच में हुई, कोर्ट ने लखनऊ खण्ड पीठ में भी उक्त मामले की चल रही सुनवाई व अग्रिम निर्णायक फाइनल सुनवाई व बहस तिथि  26 फरवरी को देखते हुए, उक्त सभी केशो के अग्रिम निर्णायक फाइनल सुनवाई व बहस तिथि 27 फरवरी सुनिश्चित कर दी है*
उक्त जानकारी के साथ 
*जय महाकाल* 
प्रदीप पाल 
जनपद -  इलाहाबाद




आज टीईटी -2017 के विवादास्पद 21 प्रश्नों को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में हुई सुनवाई के मुख्य अंश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment