लखनऊ ’ निज संवाददातासर, हम स्कूल में पढ़ने के लिए आते हैं टीचर की गाली सुनने नहीं। छात्र के मुंह से निकले यह शब्द सुन एएसपी ग्रामीण सन्न रह गये। उन्होंने चुप्पी तोड़ शिक्षक की शिकायत करने वाली छात्र को मदद का भरोसा दिलाया। नारी सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस अधिकारी गल्र्स कॉलेज में जाकर छात्रओं को उनके अधिकार के प्रति प्रेरित कर रहे हैं। एएसपी ग्रामीण डा.सतीश कुमार ने बताया कि ¨प्रसिपल को शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही छात्रओं से कहा गया कि अगर चेतावनी के बाद भी शिक्षक के व्यवहार में सुधार नहीं हो तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं। एएसपी ने छात्रओं को महिलाओं के लिए बनाये गये कानूनों के बारे में जानकारी दी। वहीं, समाज सेविका कृति सिंह ने छात्रओं से कहा कि अगर कोई आप पर फब्ती कसे तो चुप मत हो, बल्कि उसका मुखर हो कर विरोध करो। बड़ी से बड़ी मुसीबत का सामना करती है नारी : कृष्णानगर के सिंधी गल्र्स कॉलेज में छात्रओं के बीच पहुंच एएसपी पूर्वी सर्वेश मिश्र ने उन्हें सुरक्षा के गुर सिखाये। उन्होंने कहा कि नारी अबला है, बल्कि बड़ी से बड़ी मुसीबत का सामना कर सकती है।
छात्र को अभद्र मैसेज भेज परेशान करने वाले सिपाही गौरव प्रताप को एसएसपी दीपक कुमार ने निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि छात्र की शिकायत पर जांच की गई थी। जिसमें आरोपी सही पाये गए। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिये हम प्रतिबद्ध हैं। आरोपी सिपाही गोमतीनगर थाने में तैनात था।
सर! शिक्षक देते हैं गाली फिर कैसे करें पढ़ाई, टीचर को चेतावनी मिली
Rating: 4.5
Diposkan Oleh: bankpratiyogi
✍नोट:-इस ब्लॉग की सभी खबरें google search से लीं गयीं ,कृपया खबर का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.
0 comments:
Post a Comment