Monday, 20 November 2017

UP Government चुनाव में बहाने से ड्यूटी कटवाई तो खत्म होगी सेवा, ड्यूटी कटवाने को इन तरीकों का ही करें इस्तेमाल


इलाहाबाद : चुनाव ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारी झूठे बहाने बनाकर अवकाश लेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। बीमारी का झूठा बहाना बनाकर ड्यूटी कटवाने वालों की लगी भीड़ को लेकर ये आदेश जारी किए गए हैं। बीमार कर्मियों की गहन जांच के लिए सीएमओ की अध्यक्षता में मेडिकल बोर्ड बना दिया गया है।बताते हैं कि दो नवंबर से अब तक काफी संख्या में कर्मचारियों ने अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र उच्चाधिकारियों को दिए हैं। शनिवार को भी कई कर्मचारी अपनी चुनाव ड्यूटी कटवाने सीडीओ दफ्तर पहुंचे थे। कर्मचारियों का तर्क था कि वे बीमार हैं तथा चुनाव ड्यूटी नहीं कर सकते हैं। बताते हैं कि बहाने बनाकर चुनाव ड्यूटी कटवाने वालों के लिए चुनाव आयोग से निर्देश आ गया है। इसके मुताबिक यदि कोई कर्मचारी बीमारी का झूठा बहाना बनाकर ड्यूटी कटवाने की कोशिश करता है तो विभागीय कार्रवाई करने के साथ ही चुनाव अधिनियमों के तहत सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई कर्मचारी बीमार है तो उसे सीएमओ की अध्यक्षता में गठित मेडिकल पैनल के समक्ष जांच के लिए उपस्थित होना पड़ेगा। चिकित्सकों का पैनल कर्मचारियों की वास्तविक स्थिति का पता लगाएगा और अफसरों को रिपोर्ट देगा। यदि किसी कर्मचारी का विभागीय हेड ड्यूटी कटवाने की गलत संस्तुति करता है तो उसके खिलाफ भी उक्त नियमों में कार्रवाई होगी।





UP Government चुनाव में बहाने से ड्यूटी कटवाई तो खत्म होगी सेवा, ड्यूटी कटवाने को इन तरीकों का ही करें इस्तेमाल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment