भारत की जनगणना 2027 के प्रथम चरण - मकानसूचीकरण और मकानों की गणना (HLO) हेतु अधिसूचना जारी।
मकानसूचीकरण का कार्य 1 अप्रैल 2026 से 30 सितंबर 2026 के बीच सभी राज्यों एवं संघ राज्यक्षेत्रों में, प्रत्येक राज्य/संघ राज्यक्षेत्र द्वारा विनिर्दिष्ट 30 दिनों की अवधि में किया जाएगा।
घर-घर मकानसूचीकरण शुरू होने से पहले प्रत्येक राज्य/संघ राज्यक्षेत्र द्वारा अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार 15 दिनों की अवधि के लिए 'स्व-गणना' (Self-Enumeration) का विकल्प भी उपलब्ध होगा।


0 comments:
Post a Comment