Tuesday, 30 December 2025

सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, अब नहीं होगी निगेटिव मार्किंग

 सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, अब नहीं होगी निगेटिव मार्किंग



● यूपी पुलिस में भर्ती का सपना देख रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत


लखनऊ, । राज्य सरकार ने यूपी पुलिस का हिस्सा बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने आरक्षी व बंदी रक्षक के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था समाप्त कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेश इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।

इसके लिए कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से उप्र पुलिस आरक्षी तथा मुख्य आरक्षी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली 2025 तथा उप्र कारागार प्रशासन व सुधार विभाग जेल वार्डर संवर्ग सेवा (द्वितीय संशोधन) नियमावली 2025 को स्वीकृति प्रदान की गई है। आरक्षी व बंदी रक्षक के पदों पर भर्ती परीक्षा में अभी तक गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग करते हुए नंबर काटे जाने की व्यवस्था थी। आरक्षी पद पर भर्ती परीक्षा में सही उत्तर देने पर दो नंबर देने और गलत उत्तर पर आधा नंबर काटने की व्यवस्था थी। बंदी रक्षक के पद पर भर्ती परीक्षा में भी निगेटिव मार्किंग होती थी। शासन ने इसे समाप्त करने का फैसला किया था, जिसके तहत सेवा नियमावली में बदलाव किया गया है। उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड नियमावली में संशोधन संबंधी अधिसूचना जल्द जारी करेगा।

सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, अब नहीं होगी निगेटिव मार्किंग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment