Tuesday, 8 April 2025

यूपी कैबिनेट के 13 बड़े फैसले: PRD के 34 हजार जवानों का बढ़ा भत्ता, हाथरस में मेडिकल कॉलेज सहित अन्‍य महत्‍वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर

 यूपी कैबिनेट के 13 बड़े फैसले: PRD के 34 हजार जवानों का बढ़ा भत्ता, हाथरस में मेडिकल कॉलेज सहित अन्‍य महत्‍वपूर्ण प्रस्तावों पर  लगी मुहर


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में प्रदेशवासियों के हित में कई बड़े और अहम फैसलों पर मुहर लगी। बैठक में कुल 15 प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिनमें से 13 को मंजूरी दे दी गई, जबकि 2 प्रस्तावों को कैबिनेट की सहमति नहीं मिली

PRD जवानों के लिए बड़ी राहत: ड्यूटी भत्ता ₹105 बढ़ा

यूपी के 34092 पीआरडी जवानों के लिए अच्छी खबर है। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को लोकभवन हुई योगी कैबिनेट बैठक में पीआरडी जवानों के भत्ते को लेकर हरी झंडी मिल गई हैं। योगी सरकार ने पीआरडी जवानों का भत्ता बढ़ा दिया है। योगी कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। योगी सरकार ने पीआरडी जवानों का भत्ता 105 रुपए बढ़ाया है। पहले 395 रुपए से मिलता था अब 500 रुपए कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से 34092 पीआरडी जवानों को सीधे फायदा मिलेगा।

स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा निवेश: हाथरस में मेडिकल कॉलेज, अयोध्या में अस्पताल

- हाथरस जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए आगरा-अलीगढ़ रोड स्थित सासनी परिसर से 6.675 हेक्टेयर भूमि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित की गई।
- अयोध्या में 300 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल बनाने के लिए पुराने सीतापुर नेत्र चिकित्सालय की 12,798 वर्गमीटर भूमि का स्थानांतरण किया गया।
- इसके अलावा अयोध्या में 3 से 7 वर्ष के विशेष बच्चों (श्रवण, दृष्टि व मानसिक रूप से अशक्त) के लिए ‘बचपन डे केयर सेंटर’ की स्थापना को मंजूरी दी गई है। इसके लिए तहसील सदर स्थित नजूल भूमि मुफ्त में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को दी जाएगी।
परिवहन क्षेत्र में बदलाव: टैक्सी टैक्स घटा, भारी वाहनों पर टैक्स बढ़ा
- कैबिनेट ने टैक्सी चालकों को राहत देते हुए चार पहिया टैक्सियों पर टैक्स घटाने का फैसला लिया है। वहीं, भारी मालवाहक वाहनों पर टैक्स दरें बढ़ाई गई हैं।
- इसके साथ ही ट्रांसपोर्टर्स को राहत देने के लिए अब हर तीन महीने की बजाय ‘वन टाइम टैक्स’ की व्यवस्था लागू की जाएगी। इसके लिए पुराने नोटिफिकेशन को समाप्त कर नया जारी करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया।

इन्फ्रास्ट्रक्चर और विकास पर फोकस
- यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के क्रॉसिंग (ग्राम जगनपुर-अफजलपुर) के पास NHAI इंटरचेंज निर्माण को मंजूरी दी गई है।
- सहकारी समितियों व पंचायत लेखा परीक्षा सेवा नियमावली 2025 को संशोधित कर 150 पद उच्चीकृत किए गए हैं। अब इन सेवाओं में कुल 900 पद होंगे।
अन्य अहम फैसले
- भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की प्रथम परिनियमावली 2025 को मंजूरी मिली।
- हैंडलूम, पावरलूम, सिल्क, टेक्सटाइल व गारमेंट्स पॉलिसी 2017 के तहत छूटी हुई पात्र इकाइयों को अनुदान देने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। 

यूपी कैबिनेट के 13 बड़े फैसले: PRD के 34 हजार जवानों का बढ़ा भत्ता, हाथरस में मेडिकल कॉलेज सहित अन्‍य महत्‍वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment